यूपी में सारस को लेकर सियासी दंगल जारी है पहले आम जनता के बीच आरिफ और सारस की दोस्ती हिट हुयी तो सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इस अद्भुत दोस्ती को देखने अमेठी जा पहुंचे और आरिफ और सारस की दोस्ती की जमकर तारीफ की, इसके बाद सियासी पारा बदल गया इस सरकार के नुमाइंदों ने पहले तो उन्हें जुदा कर दिया, इसके बाद जन आलोचनाओं के लीपापोती कर मामले को बैलेंस करने की कोशिश की गयी। फ़िलहाल मामला गरम है और सोशल मीडिया के साथ हर मीडिया में छाया है कुछ इसी मुद्दे पर पेश हैं यह कार्टून्स।
Add A Comment