लखनऊ, 15 नवंबर 2021: गोमती तट पर चल रहे उत्तराखंड महोत्सव मंच पर लोक नृत्य कलाकार व प्रशिक्षिका ज्योति किरण रतन ने अपनी प्रस्तुतियों से क्रांतिकारी महारानी लक्ष्मीबाई की याद दिला दी.
बता दें कि उत्तराखंड महोत्सव मे लोक नृत्यांगना एवं पूर्व प्रशिक्षिका भातखणडे की ज्योति किरन रतन ने आल्हा शैली मे नृत्य प्रस्तुति दी।
आगामी 19 नवम्बर रानी लक्ष्मीबाई को उनके जन्म दिवस के अवसर पर नमन करते हुए सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रसिद्ध रचना बुंदेलो हर बोलो के मुंह हमने सुनी कहानी थी काव्य खण्ड पर बुन्देलखण्ड और लोक एवं जनजातीय दिवस के अवसर पर आदिवासी नृत्य राई और सैरा नृत्य को आल्हा गीत शैली के साथ प्रस्तुत किया ।