माँ हमें रास्ता दिखाती है, सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और नई ऊँचाई हासिल करने के लिये हमें ताकत देती है। साफ शब्दों में कहें तो वह हमेशा हमारा साथ देती है! इंटरनेशनल मदर्स डे पर एण्डटीवी के कलाकार अपनी-अपनी माँ को खास एहसास देने की योजना में हैं।
अटल के नन्हे अटल, ऊर्फ व्योम ठक्कर ने बताया, “मेरी माँ मेरे लिये सुपरहीरो है। इस मदर्स डे पर मैं उन्हें सरप्राइज देना चाहता हूँ। मेरी ऑनस्क्रीन माँ (नेहा जोशी, जो ‘अटल’ में कृष्णा देवी की भूमिका निभा रही हैं) से मैं अपनी असली माँ के लिये एक गाना सीख रहा हूँ।’
‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘आज मैं जिस तरह की इंसान हूँ, उसे बनाने में मेरी माँ की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने मुझे अपनी वास्तविकता को बनाये रखने का महत्व बताया है और समानुभूति तथा विनम्रता जैसे मूल्य दिये हैं। इस साल मैं मदर्स डे को अपनी माँ के लिये सचमुच बेमिसाल बनाना चाहती हूँ। दुनिया की सारी बेहतरीन मम्मियों को हैप्पी मदर्स डे!” ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी, ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने बताया, “मम्मियाँ प्रेरणा का स्रोत होती हैं। वे असीम प्यार और जिन्दगी के कीमती सबक देती हैं। मेरी माँ मेरे लिये मार्गदर्शक हैं और उन्होंने निजी तथा पेशेवर रास्ते मुझे दिखाये हैप्पी मदर्स डे!”