सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुर सुपर 300
लखनऊ, 03 दिसम्बर । तीसरी वरीय रिन इवांगा व की नाकानिशी की जापानी जोड़ी ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुर सुपर 300 में भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका देते हुए महिला डबल्स का खिताब जीत लिया। इसके अलावा पुरुष सिंगल्स में चीनी ताइपे के ची यू जेन, महिला सिंगल्स में जापान की नोजोमी आकोहुरा, पुरुष डबल्स में मलेशिया के चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल और मिक्स डबल्स में खिताब इंडोनेशिया के दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा चैंपियन बने।
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में आज खेले गए महिला डबल्स के फाइनल में रिन इवांगा व की नाकानिशी ने भारत की सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो को 21-14, 17-21, 21-15 से हराया।
महिला डबल्स के एक घंटा 17 मिनट चले फाइनल में पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त हासिल की लेकिन उसे कायम नहीं रख सकी। यह गेम रेन व नाकानिशी ने 21-14 से जीता। दूसरे गेम में अबुधाबी मास्टर्स-2023 व नेट्स अंतरराष्ट्रीय चैलेंज-2023 की विजेता अश्विनी व तनीषा ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल करने के बाद यह गेम 21-17 से जीत लिया। निर्णायक व तीसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर व टूर्नामेंट में सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो को ने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक-एक अंक के लिए कड़ी चुनौती पेश की लेकिन रेन व नाकानिशी ने यह गेम 21-15 से जीतते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स के फाइनल में चीनी ताइपे के ची यू जेन ने दूसरी वरीय जापान के केंटा निशिमोटो को रोमांचक मुकाबले में 20-22, 21-12, 21-17 से हराया। विश्व रैंकिंग में 12वीं वरीयता जापानी खिलाड़ी केंटा ने कड़े मुकाबले के बाद पहला गेम 22-20 से जीता। दूसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 48 वरीयता 26 साल के ची यू जेंग ने उम्दा कोर्ट कवरेज के सहारे बाद 21-12 से जीत लिया। तीसरे व निर्णायक गेम में ची यू जेन को प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अंक जुटाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने 20-17 का स्कोर करते हुए गेम प्वाइंट बनाया और विजयी अंक जुटाते हुए यह गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया।
जापान की नोजोमी ने डेनमार्क की लेन हाजमार्क को हराया
महिला सिंगल्स फाइनल में जापान की नोजोमी आकोहुरा ने पांचवीं वरीय डेनमार्क की लेन हाजमार्क केजरफेल्ड (डेनमार्क) को 21-19, 21-16 से हराया। ओलंपिक 2016 की कांस्य विजेता व पूर्व विश्व चैंपियन जापानी खिलाड़ी ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप शानदार खेल दिखाया। पहले गेम में उन्हें प्रतिद्वंद्वी की ओर से खासे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।
पुरुष डबल्स में विश्व में 93वीं व टूर्नामेंट की गैर वरीय चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल की मलेशियाई जोड़ी ने विश्व रैंकिंग में 16वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज की। उन्होंने विश्व में 16वीं व टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय जापान की अकीरा कोगा व ताइची साइटो को 18-21, 21-18, 21-16 से हराकर सबको चौंका दिया।
मिक्स डबल्स का खिताब इंडोनेशिया के दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा ने जीता। जिन्होंने फाइनल में पांचवी वरीय जापान की यूकी कनेको व मिसाकी मत्सुतोमो को 20-22, 21-19, 25-23 से हराया।
फाइनल मैच के परिणाम:
- मिक्स डबल्स फाइनल : दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा (इंडोनेशिया) ने पांचवी वरीय यूकी कनेको व मिसाकी मत्सुतोमो (जापान) को 20-22, 21-19, 25-23 से हराया।
- पुरुष सिंगल्स फाइनल : ची यू जेन (चीनी ताइपे) ने दूसरी वरीय केंटा निशिमोटो (जापान) को 20-22, 21-12, 21-17 से हराया।
- महिला सिंगल्स फाइनल: नोजोमी आकोहुरा (जापान) ने पांचवीं वरीय लेन हाजमार्क केजरफेल्ड (डेनमार्क) को 21-19, 21-16 से हराया
पुरुष डबल्स फाइनल :चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल (मलेशिया) ने शीर्ष वरीय अकीरा कोगा व ताइची साइटो (जापान) को 18-21, 21-18, 21-16 से हराया। - महिला डबल्स फाइनल : तीसरी वरीय रिन इवांगा व की नाकानिशी (जापान) ने सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो (भारत) को 21-14, 17-21, 21-15 से हराया।
1 Comment
Thank you for the auspicious writeup. It if truth be told used to be a amusement account it. Look complicated to more introduced agreeable from you! By the way, how can we keep in touch?