लखनऊ, 14 अगस्त। सी.एम.एस., गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) में नवनर्मित विश्व स्तरीय ‘रोबोटिक्स लैब’ का उद्घाटन 16 अगस्त को प्रातः 11.30 होगा। प्रदेश के मुख्य सचिव, दुर्गा शंकर मिश्र, वरिष्ठ आई.ए.एस., ‘रोबोटिक्स लैब’ का उद्घाटन करेंगे।
इस रोबोटिक्स लैब में छात्र विज्ञान, प्रोद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं कला का अद्भुद संगम से रूबरू होंगे, साथ ही रोबोट विज्ञान, कोडिंग, ओपन-सोर्स प्रोग्रामिंग, स्क्रैच एवं उन्नत रोबोटिक्स की भरपूर जानकारी मिलेगी।
सी.एम.एस.में एशिया पैसिफिक रीजनल कान्फ्रेन्स का आयोजन
लखनऊ, 14 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित हो रहे पाँच दिवसीय सी.आई.एस.वी. रीजनल ट्रेनिंग फोरम एवं जूनियर एशिया पैसिफिक रीजनल कान्फ्रेन्स में प्रतिभाग हेतु न्यूजीलैण्ड, जापान, कोरिया, इण्डोनेशिया, फिलीपीन्स एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिनिधियों का लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ।
यह सम्मेलन 12 से 16 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन विभिन्न देशों के सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों के विचारों के आदान-प्रदान एवं सी.आई.एस.वी गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। यही अनुभव आगे चलकर सी.आई.एस.वी. कैम्प (चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प) के प्रतिभागी बच्चों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के बच्चे एक साथ एक छत के नीचे एक माह तक साथ-साथ रहते हैं।
इस अवसर पर सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल कान्फ्रेन्स के प्रतिभागी 6 देशों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर से कहा कि विश्व एकता व विश्व शान्ति की शिक्षा वर्तमान समय की सर्वोपरि आवश्यकता है। इन प्रतिनिधियों का कहना था कि हम अपने लिए जिस प्रकार की दुनिया चाहते हैं, उसी के अनुरूप हमें स्वयं भी बदलना होगा।