उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर उत्तर प्रदेश के प्रदेश के अनेकों बिजली निगमों में लगभग 32 साल की सेवा उपरांत 28 फरवरी को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम अंतर्गत कासगंज से अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हो गए।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावर आफिसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय कार्य समिति द्वारा फील्ड हॉस्टल कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पावर आफिसर्स एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनसे यह अनुरोध किया कि अब आप एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी बिजली कंपनियों में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना योगदान दें।