भोजपुरी सिनेमा के शो मैन कहे जाने वाले प्रदीप के शर्मा के बेटे राहुल शर्मा के लिए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री ने उन्हें B4U भोजपुरी कई महत्वपूर्ण फिल्मों के लिए साइन कर लिए है। इस खबर की पुष्टि B4U भोजपुरी के एसोसिएट वॉइस प्रिसिडेंट संदीप सिंह ने की। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक हैंडल से दी।
इस दौरान संदीप ने प्रदीप के शर्मा और उनके बेटे राहुल के साथ वाली फ़ोटो भी पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जल्द ही कुछ बड़ा और अलग होगा, अभिनेता राहुल शर्मा के साथ। उन्होंने कहा कि राहुल बेहद प्रतिभशाली कलाकार हैं। सिनेमा का माहौल घर में उनके रहा है। बहन स्वाति शर्मा बॉलीवुड सिंगर हैं तो पिता भोजपुरी और हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर हैं। राहुल भी कई हिंदी प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं। इसलिए हमें लगता है कि हम एक बेहतरीन युवा के साथ काम करने वाले हैं।