लखनऊ, 15 फरवरी। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के रंगमंडलीय सहयोग के वर्तमान के अंतर्गत सांस्कृतिक संस्था बिम्ब सांस्कृतिक समिति तमाल बोस के लिखे हास्य नाटक ‘बात का बतंगड़’ का प्रदर्शन 17 फरवरी को वाल्मीकि रंगशाला संगीत नाटक अकादमी भवन गोमतीनगर में शाम सात बजे करेगी।
नाटक का निर्देशन और दृश्य परिकल्पना महर्षि कपूर की है।