लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर में शनिवार को शुरू होने वाले श्री श्याम निशानोत्सव के लिए शुक्रवार को शताब्दी एक्सप्रेस से श्याम बाबा की छवि (शीश) दिल्ली से लखनऊ पहुंची। चारबाग स्टेशन पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम भक्तों ने शीश के दानी प्रभु की छवि के दर्शन किए और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते इसे तिलक नगर के अस्थायी कार्यालय में स्थापित किया।
मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बाबा की यही छवि लोगों के दर्शन के लिए रखी जाएगी और लखनऊ समेत आसपास के जिलों के हजारों श्यामभक्त इसके दर्शन करने आएंगे।
उन्होंने बताया कि बाबा श्याम की छवि प्रतिवर्ष दिल्ली के सचिन्र गोयल द्वारा यहां लायी जाती है। यह छवि बहुत सिद्ध है। कहते हैं इस छवि के आगे शीश नवाने से हर मुराद पूरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस छवि की धार्मिक विशेषता यह है कि इसे प्रत्येक एकादशी को खाटू स्थित पवित्र श्याम कुण्ड में स्नान कराया जाता है और एक रात के लिए खाटू श्याम के मंदिर में बाबा के साथ रखा जाता है। इससे इस छवि में बाबा की शक्ति का संचार होता है। ऐसी सिद्ध छवि के दर्शन करना भक्तों को वही सुख और अहसास देता है जो उन्हें खाटू धाम जाकर मिलता है।
चारबाग स्टेशन से छवि को ऐशबाग तक कार से लाए। यहां से श्यामभक्त श्रवण अग्रवाल इसे अपने शीश पर रखकर या गोद में उठाकर अस्थायी कार्यालय तक ले गए। इस दौरान सुरेश कंछल, मोती कंछल, रवि अग्रवाल, मोहित गोयल, विवेक गोयल, योगेन्द्र अग्रवाल, राज रानी अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, पायल गोयल, पारुल कंछल सैकड़ों भक्त नाचते-गाते और श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। शनिवार को इसे कार्यक्रम स्थल के मंच पर लोगों के दर्शन के लिए सुशोभित कर दिया जाएगा। शाम पांच बजे से यहां भजन संध्या शुरू होगी जो देर रात तक चलेगी। रविवार सुबह सतरंगी ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न इलाकों से होते हुए आर्यनगर के हनुमान मंदिर पर विश्राम लेगी।