लखनऊ : अप्रैल का पखवाड़ा खत्म होने के साथ ही शुभ मुहूर्तों ने दस्तक दे दी है। अप्रैल से जुलाई तक सहालग की भरमार है। 19 अप्रैल से शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। अप्रैल में ही कुल सात शुभ मुहूर्त हैं। मई, जून, जुलाई में कुल 29 शुभ मुहूर्त हैं। लॉज संचालकों का कहना है कि इस बार सहालग तगड़ा है। महंगाई के चलते सात फेरे महंगे हो गए हैं। कैटरिंग, डेकोरेशन, टेंट से लेकर बैंड बाजे को धुन भी महंगी हो गई है।
श्री सतानत धर्म मंदिर शहजादी मंडी के पुजारी पंडित कृष्णचंद शास्त्री ने बताया कि 19 अप्रैल से शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं, जो 24 अप्रैल तक हैं। 27 अप्रैल को इस माह का आखिरी शुभ मुहूर्त है। मई में कुल 12 मुहूर्त हैं, जिन पर शहनाई सहित मांगलिक कार्य कर सकते हैं। मई में 2, 3, 4, 9, 10, 12, 18, 20, 21, 24, 26, 27 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। जून में 1, 5, 6. 8, 10, 11, 14, 17, 20, 21, 22, 23 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। जुलाई में पांच शुभ मुहूर्त हैं। जुलाई में 3, 6, 7, 8, 9 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं।
जुलाई के बाद नवंबर में एक शुभ मुहूर्त हैं।