लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के विवि प्रशासन ने आखिरकार छात्र संगठनों के आगे घुटने टेक ही दिए। सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर और एंकर सुरेश चव्हाणके के विवि में प्रवेश न करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विवि के छात्र संगठनों की मांग विवि प्रशासन ने मान ली। गुरुवार को विवि परिसर में कार्यक्रम नहीं हुआ। यह जानकारी एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से दी गयी ।
दरअसल सुरेश चव्हाणके ने विवि को लेकर ट्वीट किया था और विरोध करने वाले छात्रों को औरंगजेब के पिल्ले कहा था। जिसके बाद छात्रों में गुस्सा आसमान पर चढ़ गया। छात्र संगठनों ने चव्हाणके का पुतला भी फूंका।
छात्र संगठनों की बात करें तो उनका मानना हैं कि विवि में किसी भी सांप्रदायिक व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। संगठनों ने छत्रपति शिवा जी के 350 वें राज्याभिषेक वर्षगाँठ पर उन्हें याद किया। छत्रपति शिवा जी महाराज के विचारों पर परिचर्चा भी की।