राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।
इस यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में पश्चिमी प्रांत के अन्तर्गत आने वाले जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, हाुपड़, एवं अमरोहा के जिला/शहर अध्यक्ष, वर्तमान पूर्व सांसद/विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पीसीसी के सदस्य, फ्रन्टल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के प्रदेश/जिला/शहर अध्यक्षों, विगत लोकसभा/विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आज 20 दिसंबर को है।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल जी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने दी।