फलदान के साथ 10 हजार पानी की बोतलों का किया वितरण
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने लखनऊ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती के उपलक्ष में 2 दिन से चल रहे भव्य कार्यक्रम का चौदह अप्रैल को विधिवत समापन बाबा साहब को पुष्प अर्पित करने के उपरांत उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने के साथ किया गया।
जयंती पर आरक्षण समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला आरक्षण समर्थक खुशी से झूमे नाचे गाए। बाबा साहब सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमती नगर पर कल जहां बाबा साहब की जयंती पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुन्तलों भोजन दान फलदान और 10 हजार पानी के बोतलों का वितरण शाम तक किया गया।
इस मौके पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, राम शब्द जैसवारा पीएम प्रभाकर आरपी केन, श्यामलाल, अनिल कुमार, अन्जनी कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, अजय कुमार, बनी सिंह, प्रेमचन्द्र, अजय चौधरी प्रभु शंकर राव, श्रीनिवास राव, बिन्दा प्रसाद लेख राम जीतेन्द्र अजय कुमार अश्वनी कुमार रीना रजक अनीता राजेश पासवान मौजूद रहें।