दिसंबर के मौसम में हिल स्टेशन घूमने का अपना ही मजा होता है और सर्दी में घूमने के शौकीन लोग अक्सर कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना ही लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत है और वह है उत्तराखंड में मौजूद न्यू UK नैनीताल का भीमताल।
बता दें कि उत्तराखंड में मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशनों में एक नाम है भीमताल। ऐसे में आप भी इस बार भीमताल घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं भीमताल से लगी एक बेहद सुंदर और प्राकृतिक झील है, जिसका नाम नौकुचियाताल है। भीमताल से सिर्फ 4 किमी की दूरी पर स्थिति नौकुचियाताल अपनी प्राकृतिक बनावट की वजह से दर्शनीय है।
आपको बता दें कि नौकोना में बटी इस झील में गुलाबी कमल के फूलों का एक छोटा तालाब है। जिसको लोग कमल तालाब के नाम से भी जानते हैं। भीमताल से करीब 10 किमी की दूरी पर सात झीलों का एक समूह है। इस सात झीलों के समूह को सातताल के नाम से जाना जाता है। तो सोंच क्या रहे हैं एक बार गूगल पर सर्च कर फोटोज और वीडियोस देख लीजिये और प्लान बना लीजिए।