OTT चौपाल के वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ होगी रिलीज़
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के अंकुश राजा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं, जब उनकी एक शादी सुदा तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के साथ नजर आ रहे हैं, जिनकी मांग में सिंदूर है। कहा जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है। लेकिन मामला फिल्मी है। यह तस्वीर भी अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों अयोध्या में जोर शोर से चल रही है। रक्षा गुप्ता सीरीज में अंकुश राजा के साथ मुख्य भूमिका में है।
इससे पहले अंकुश की तस्वीर मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ भी वायरल हुई थी। गौरतलब है कि यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही चौपाल ओ टी टी के वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ के सेट से ये तस्वीरें वायरल हुई हैं।
मालूम हो कि यह भोजपुरी का पहला वेब सीरीज है, जिसका निर्माण अभय सिन्हा कर रहे हैं। इसके निर्देशक विकास तिवारी ‘विक्की’ हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा।