गाना के ‘जरूरत’ के साथ लांच हुआ यूट्यूब चैनल GR एंटरटेनमेंट,
रिलीज हुआ गाना ‘काला सूट वाली’
भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की अदाकारा पूनम दुबे और गायक गोलू राज का गाना ‘ज़रूरत’ पटना के राज रिसोर्ट में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान रिलीज हुआ। इस मौके पर पूनम दुबे, गोलू राज मौजूद रहे। गाना बेहद रोमांटिक है और एंटरटेनिंग है। इस गाने को गोलू राज ने अमृता दीक्षित के साथ गाया है, जबकि म्यूजिक वीडियो में पूनम दुबे का जलवा खूब देखने को मिला है। इस गाने में लिरिक्स और म्यूजिक रौशन सिंह विश्वास का है। म्यूजिक रिलीज के इस रंगारंग कार्यक्रम का संयोजन रत्नेश कुमार और संचालन बिहार के सुप्रसिद्ध एंकर चंदन मिश्रा ने किया।
Link : https://youtu.be/_oN_iqNVrAo
इस मौके पर गोलू राज ने कहा कि भोजपुरी प्यारी भाषा है और हम कुछ अलग करना चाहते थे। इसी सोच के साथ हम ये गाना लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा एक चैनल भी रिलीज हुआ है, जी आर एंटरटेनमेंट के नाम से। आप उसे भी सब्सक्राइब कर लें। इस चैनल पर उन सभी कलाकारों को भी मौका मिलेगा, जिनको कोई मंच नहीं मिल पाता। वहीं, पूनम दुबे ने कहा कि यह गाना आपको अलग फील देगा। बात भोजपुरी की नही, एक कला की है। मेरे लिए भाषा मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि जरूरत को आपके प्यार और आशीर्वाद की है। आप सब इसे जरूर देखें – सुनें।
वहीं गाने के रिलीज कार्यक्रम के दौरान ही गोलू राज का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल GR एंटरटेनमेंट भी लांच किया गया। साथ ही इस चैनल से पहला गाना काला सूट वाली भी रिलीज हुआ। इस मौके पर पटना में पहली बार देश भर से आए इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भी शामिल हुए, जिसमें बिहार की इंस्टाग्राम सनसनी संचिता बसु, शिल्पी राघवानी आदि शामिल हैं।