3 साल के अंदर गारन्टी पीरियड में खराब मीटरों का हाल -7167 मीटर जंप कर आगे भागे और 4911 मीटर बैक यानी पीछे भागे और 8238 मीटर हो गए नो डिस्प्ले अन्य बिजली कंपनियों की भी हो जांच निकलेगा चौंकाने वाला मामला
- उपभोक्ता परिषद ने कहा- घटिया मीटरों का खामियाजा भुगत रही है प्रदेश की जनता जब उपभोक्ता करते हैं शिकायत उनका मीटर हो गया जंप तो उन पर लगता है स्टोर रीडिंग करने का आरोप और जब मीटर होता बैक यानी पीछे तो बैक करने का लगता है आरोप अब खुद ही देख ले पावर कारपोरेशन प्रबंधन अपने घटिया मीटर का कमाल
- उपभोक्ता परिषद ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से सभी बिजली कंपनियों मे जांच करा कर रिपोर्ट तैयार करने की उठाई मांग और कहा घटिया मीटर कंपनियों को तुरंत किया जाए ब्लैक लिस्टेड और उनसे मीटर खरीद पर लगाया जाए पूर्णतया पाबंदी
उत्तर प्रदेश में जहां विद्युत उपभोक्ताओं के घर में वर्तमान में लगे जो इलेक्ट्रॉनिक मीटर विभिन्न कंपनियों के हैं उनकी गुणवत्ता कितनी खराब क्वालिटी की है इसका अंदाजा विगत दिनों पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में मीटर निर्माता कंपनियां परीक्षण खंड व स्टोर खंड के साथ मीटिंग में जो खुलासा हुआ उससे बिजली कंपनियों में हडकंप मच गया, क्योंकि यही हाल दूसरी बिजली कंपनियों का भी होने वाला है क्योंकि ज्यादातर सभी बिजली कंपनियों में यही मीटर निर्माता कंपनी है उन्हीं के मीटर सप्लाई हो रहे हैं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने पिछले तीन वर्षों में विभिन्न कंपनियों से जो मीटर खरीदा उसमें गारंटी पीरियड में 30268 मीटर खराब पाए गए जिसमें से सबसे बडा मामला यह आ रहा है कि 7167 मीटर केवल पश्चिमांचल कंपनी में पिछले तीन वर्षों में रीडिंग जंप वाले पाए गए और उससे बडा चौकाने वाला मामला यह रहा की 4911 मीटर स्वत बैक होते पाए गए यानी कि पीछे चल गए इसी प्रकार से लगभग 8238 मीटर नो डिस्पले के पाए गए इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की बिजली कंपनियों मे किस प्रकार के मीटर खरीदे जा रहे हैं और उसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है जब सभी बिजली कंपनियों मैं इसी प्रकार की रिपोर्ट तैयार की जाएगी तो शायद बेहद चैंकाने वाला मामला सामने आएगा उपभोक्ता जब बिजली कंपनियों के दफ्तर में जाते हैं और कहते हैं कि उनका मीटर जंप कर गया तो लोग विश्वास नहीं करते अब तो रिपोर्ट के बाद खुलासा हो गया।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा प्रमुख रूप से जिन मीटर निर्माता कंपनियों के मीटर सबसे ज्यादा गारंटी पीरियड में खराब पाए गए उनमें प्रमुख रूप से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत मॉडर्न ट्रांसफार्मर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सबसे ज्यादा गारंटी पीरियड में कुल लगभग 14696 मीटर गारंटी अवधि में खराब पाए गए जिसमें से 6039 मीटर जंप और 3980 मीटर स्वत बैक के पाए गए 3213नो डिस्पले आरटीसी खराब व अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त पाए गए मै0 कैपिटल पावर के मीटर जो कुल गारंटी अवधि में 3017 खराब हुई जिसमें से 602 मीटर जम्प के पाए गए और 304 स्वता बैक हो गए 451 नो डिस्पले इसी प्रकार जीनस पावर के थ्री फेस व सिंगल फेस के कुल लगभग 3913 मीटर गारंटी पीरियड में खराब हुई जिसमें से 146 मीटर जम्प और 165 स्वता बैक वाले पाए गए 1721 नो डिस्पले शेष मीटर आरटीसी फेल इत्यादि के भी पाए गए
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर कंपनी के सिंगल फेस व थ्री फेस के कुल गारंटी अवध में 4902 मीटर खराब पाए गए जिसमें 254 मीटर जंप के पाए गए और लगभग 237 मीटर स्वत बैक के पाए गए 1570 नो डिस्पले आरटीसी व अन्य कारणो से खराब पाए गए इसी प्रकार से एवन मीटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कुल लगभग थ्री फेस व सिंगल फेस के जो मीटर गारंटी अवधि में खराब पाए गए उनकी संख्या लगभग 3048 थी जिसमें जंप के लगभग 124 और स्वता बैक के 214 मीटर पाए गए व 836 नो डिस्पले ।