पटना, 09 अगस्त, 2018: रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सभा के उपसभापति निर्वाचित होने पर सांसद हरिवंश नारायण सिंह को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह का व्यक्तिव काफी प्रखर रहा है। उनके जैसे लोगों का सदन में चुने जाने भारतीय लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह ने उपसभापति के चुनाव में जीत हासिल कर बिहार और झारखंड का मान बढ़ाया है। उनके निर्वाचन से आज पूरे बिहार और झारखंड की जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है। साथ ही एनडीए प्रत्याशी के तौर पर उनके निर्वाचन से एनडीए का कद बढ़ा है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी उनके निर्वाचन पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देती हैं और आशा करती हैं कि वे अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफल रहेंगे।