फोटो खींचने वाले बाहर से आए थे, और रुपए भी खींच ले गए : खेसारी लाल यादव के पिता
छपरा (सारण), 8 नवंबर 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के ठीक बाद सारण जिले के छपरा में एक अनोखी घटना ने सुर्खियां बटोरीं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी रैली के दौरान RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के पिता मंगरू यादव की जेब कट गई। भीड़ में फोटो खिंचवाने के बहाने किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पॉकेट से 5,000 रुपये निकाल लिए।

बता दें कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंगरू यादव स्थानीय भोजपुरी बोली में कहते दिख रहे हैं:
“फोटो खींचत बारन स, आ रुपिया खींचत बारन स”
(इस भाषा का अर्थ है : फोटो खींचने वाले बाहर से आए थे, और रुपए भी खींच ले गए।)
वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर हजारों बार देखा जा चुका है और मीम्स के रूप में शेयर हो रहा है।
बता दें कि घटना 2 से 3 नवंबर 2025 के बीच की है और घटना स्थल छपरा नगर के रैली स्थल के आस- पास का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने खेसारी लाल यादव (RJD उम्मीदवार, छपरा सीट) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया था। भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच यह चोरी हुई। फ़िलहाल अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है और खेसारी लाल यादव ने इस घटना पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
https://x.com/i/status/1986678720493723799
बता दें कि बिहार के चुनावी माहौल में छपरा सीट पर RJD के खेसारी लाल यादव का मुकाबला NDA के मजबूत उम्मीदवार से है। पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हो चुका है। परिणाम 13 नवंबर को आएंगे। यह घटना चुनावी उत्साह के बीच एक हास्यपूर्ण लेकिन सतर्क करने वाला प्रसंग बन गई है, जो भीड़भाड़ वाली रैलियों में सुरक्षा की कमी को उजागर करती है।







