स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम, डिप्टी सीएम दे रहे अनाव्यश्यक बयान : अंशू अवस्थी
लखनऊ, 8 अक्टूबर 2022: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लेके निकले राहुल गांधी को आज पूरे देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों, छोटे कारोबारी सहित छात्रों-नौजवानों और सभी वर्गों का जिस तरह व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है उससे भाजपा में खलबली मच गई है, और डिप्टी सीएम दे रहे अनाव्यश्यक बयानबाजी।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक/प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आज जारी एक बयान में कहा कि यह भाजपा का चाल चरित्र और चिंतन है जो इस यात्रा से भयभीत होकर ओमप्रकाश राजभर को अपने पाले में लाने को बेताब है। यह वही राजभर है जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और उनके नेताओं को कोई ऐसी गाली नहीं बख्शी और निजी हमले तक किये। आज उसी राजभर से भाजपा गलबहियाँ है।
उन्होंने आगे कहा कि आज उत्तर प्रदेश का नौजवान, छात्र, बेरोजगारों की लंबी फौज इस यात्रा को आशा की नज़र से देख रही है। आम जनमानस आज जान गया है कि भाजपा और मुख्यमंत्री योगी इतने व्यापक बहुमत के बाद भी, सत्ता में रहकर भी आम आदमी के लोककल्याण के लिए काम नहीं कर पाई। न रोजगार दे पाए, न मँहगाई रोक पाए न भ्रष्टाचार इसलिए आज बौखला कर उलूल जुलूल बयान दिए जा रहे इससे कुछ होने वाला नही।