उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने यूपी में नौजवानों को बेरोजगारी के दलदल में धकेला
प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान बलिया के बांसडीह, फेफना में रोड शो किया और देवरिया के रुद्रपुर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने कुशीनगर के तमकुहीराज में जनसभा कर भाजपा पर महंगाई, गरीबी और को बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू को वोट देने की अपील की।
तमकुही राज में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा, बीते तीन साल में पूरा प्रदेश घूमकर देखा है। अजय कुमार लल्लू ने गरीबों के लिए संघर्ष किया। हर बार उन्होंने यही कहा कि जो गरीब है, पीड़ित है, हमें सबसे पहले उसके पास चलना है। सरकार के दबाव के बावजूद भी यह गरीबों की लड़ाई लड़ने में कभी नहीं झिझके। तमुकही राज के पास एक ऐसे विधायक जो संघर्ष के लिए तैयार रहते हैं। आज देश प्रदेश में ऐसी राजनीति चल रही है, जो फ़ायदा उठाकर आगे बढ़ना चाहती है।
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे आपके पूर्वजों ने इस देश को आजादी दिलवाई। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मेरे परिवार पर उंगली उठाते हैं, कहते हैं कि हम आतंकवाद से जुड़े हैं ? मैंने कहा हाँ, जुड़ी हूँ आतंकवादियों से, मेरे पिता को आतंकवादियों ने मारा, मेरी दादी को आतंकवादियों ने मारा, मेरे पिता, मेरी दादी इस देश के लिए खून बहाये हैं। और ये लोग जो इस देश की संपत्ति बेच रहे हैं, बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए सरकार चला रहे हैं, आज उन शहीदों पर ऊँगली उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग परिवारवाद की बात करते हैं, कौन सा परिवारवाद ? सारे नेता के पुत्र तो यह ले गए पार्टी में, तो कौन से परिवारवाद से परहेज था इनको ? सिर्फ मेरे परिवार से, क्योंकि मेरा परिवार इनके सामने कभी नहीं झुकेगा। और यह जानते हैं कि कुछ भी कर लें, हम भाजपा के साथ न समझौता करेंगे और न कभी झुकेंगे।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा को याद दिलाओ कि आखिरकार इन्हें सत्ता में लाए क्यों थे, विकास नहीं हो रहा है, तो बदल दो यहाँ की राजनीति, क्योंकि भाजपा सत्ता में आई, तो प्रदेश का, किसान का, नौजवान का नुकसान होगा। इनकी सरकार में सिर्फ भाजपा के नेता और इनके उद्योगपति दोस्त विकसित होंगे। हम आपसे सच बोलते हैं, क्योंकि हमें आपकी, इस देश की, प्रदेश की चिंता है। इस देश को आजादी इसलिए दिलवाई गई ताकि आप अपने पैरों पर खड़े हो जाओ, इसलिए नहीं कि आप इनके एक बोरे राशन पर निर्भर हो जाओ। इनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं और आपके बच्चे यहां बेरोजगार घूम रहे हैं।