इस बार इंग्लैंड में आसमान में काले रंग का रहस्यमयी छल्ला उभरा और काफी देर तक आकाश में तैरता रहा।
यह काले रंग का छल्ला एम-62 बर्किनशॉ के आसमान में काफी देर तक दिखा। विशेषज्ञों का दावा है कि हाल ही इस तरह के काले रहस्यमयी छ्ल्लों में वृद्धि देखने को मिली है। पिछले साल इसी तरह का छल्ला कैलीफोर्निया के डिज्नीलैंड में देखने को मिला था।
काले रंग का रहस्यमयी छल्ला देखने वाली प्रत्यक्षदर्शी 26 साल की किम्बले रॉबिन्सन ने बताया कि, वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में जा रही थी तभी उन्होंने उपर एक काले रंग के छल्ले को तैरते हुए देखा।