24 मरे, यूनिट 6 में हादसा, लोग 25 30 फिट हवा में उड़ गए, घायलों को ले जाने के लिए कम पड़ी एम्बुलेंस।
12 एम्बुलेंस मौके पर 30 की और जरूरत, निजी एम्बुलेंस भी आसपास के जनपद से पहुंची
सीएम ने मॉरीशस से लिया हालचाल, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने सबको किया टाईट, NDRF टीम अब लखनऊ से रवाना एडीजी भी रवाना, डीएम अभी भी नही पहुंचे, काफी देर तक NTPC ने मामला दबाये रखा, बेकाबू होने पर दी सूचना
यूपी पुलिस् ने किया ट्वीट, डीएम एसपी अभी भी नही पहुंचे
सीएम बोले घायलों का SGPGI में कराए इलाज
मजदूरों के साथ 4 AGM के भी मरने की भी अपुष्ट सूचना
निजी गाड़ियों से अस्पताल पहुँचाये जा रहे मजूदर
लखनऊ 01 नवंबर। रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड में बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे करीब 200 श्रमिक घायल होने की सूचना है। जबकि आधा दर्जन के मरने की अपुष्ट सूचना है बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से एनटीपीसी में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे।इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के अलावा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने दर्जनों एम्बुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।कुछ श्रमिकों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।फ़िलहाल ये हादसा कैसे हुआ इसकी अधिकारी जांच कर रहे हैं।