लखनऊ पुस्तक मेला की थीम होगी एक भारत श्रेष्ठ भारत ,
रोज सुबह से शाम तक चलेंगी विभिन्न साहित्यिक -सांस्कृतिक गतिविधियां
लखनऊ, 23 मार्च 2022; चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लान में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक बहु प्रतीक्षित लखनऊ पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक निःशुल्क प्रवेश वाले इस मेले में सभी तरह की किताबों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।
मेले के बारे में यहां आयोजित प्रेसवार्ता में संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि पिछले दो दशकों से होने वाले पुस्तक मेले इस शहर के लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं ।
वर्ष 2014 से साल में दो बार आयोजित होने वाला लखनऊ पुस्तक मेला इस बार चुनाव व त्योहारों के कारण विलम्ब से हो रहा है। लोगों को बेसब्री से पुस्तक मेले की प्रतीक्षा रहती है। यह मेला एक बार फिर चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने सबकी पहुंच और आने-जाने के साधनों से सुगम स्थल पर हो रहा है जिसमें साहित्यिक-सांस्कृतिक मंच पर सुबह से रात तक गतिविधियों का दौर नित्य जारी रहेगा। मेले की थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” रखी गई है।
निदेशक आकर्ष चंदेल ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने कार्यक्रम के आयोजन के मानदंडों में ढील के बाद ही मेले का खाका तैयार किया गया है। हमेशा की तरह सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में इस बार भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा, किन्तु कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुस्तक प्रेमियों को प्रवेश दिया जायेगा।
विश्वम के संस्थापक ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मेले के सांस्कृतिक मंच पर विद्यालयों व महाविद्यालयों -विश्वविद्यालयों के बच्चे तथा युवा मेले की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ज्योति किरन रतन ने बताया कि इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता, ओपन माइक सत्र, प्रदर्शनी टॉक शो इत्यादि भी आयोजित किये जाएंगे।