समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंधमारी कर नकली वोटर कार्ड बनाने के प्रकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यह मसला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी व्यापक जांच कराई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक के डिजिटल सेंधमारी करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की खबर बेहद गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच होनी चाहिए, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह प्रकरण चुनाव आयोग की सुरक्षा का ही नहीं, राष्ट्र की गरिमा से भी जुड़ा है।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में घुसपैठ कर डाटा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सहारनपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से अरमान मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि अरमान मलिक को कहां से गिरफ्तार किया गया है। सहारनपुर पुलिस अरमान मलिक को लेकर सहारनपुर लौट रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नकुड थाना क्षेत्र के गांव माचारहेड़ी निवासी विपुल सैनी पुत्र रामकुमार सैनी को इस मामले में गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। साइबर सेल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार जो इस केस के विवेचक हैं, उन्हें एसएसपी ने विपुल सैनी को रिमांड पर लेने का आदेश दिया है। निर्वाचन आयोग की एक टीम सहारनपुर पहुंचकर अरमान मलिक से पूछताछ करेगी।