मुंबई,18 नवंबर 2021: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 187 रुपए वाले अपने प्रीपेड प्लान को बदल दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने 187 रुपए वाले अपने प्रीपेड प्लान को बदल दिया है। पहले से ज्यादा मुनाफे इस प्लान में जोड़ दिए हैं। अब इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिन की जगह 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
कंपनी ने इस प्लान को पहले से बेहतर कर दिया है। कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाला डेटा लिमिट में भी बदलाव किया है। ये प्लान कंपनी के दूसरे अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्रीपेड प्लान्स 147 रुपए, 247 रुपए और 447 रुपए के साथ मिल जाएगा। इससे पहले कंपनी ने अपने 56 रुपए, 57 रुपए और 58 रुपए वाले प्लान्स में भी बदलाव किए हैं।
बदलाव करने के बाद बीएसएनएल के अब 56 रुपए वाला प्लान 54 रुपए में, 57 रुपए वाला प्लान 56 रुपए और 58 रुपए वाला प्लान 57 रुपए में मिल रहा है। कंपनी ने प्लान्स को सस्ता कर दिया है। अब इस बदले हुए ये प्लान में ग्राहकों को 2जीबी डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा ग्राहकों को मुंबई-दिल्ली के एमटीएनएल के नेटवर्क पर भी मिलेगा।
बता दें प्लान के 2जीबी डेली डेटा की लिमिट खत्म होनेके बाद भी ग्राहक इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, स्पीड 80केबीपीएस की हो जाएगी। बीएसएनएल के 187 रुपए वाले प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान में फ्री पीआरबीटी रिंगटोन्स भी मिलती है।