नई दिल्ली, 21 जून, 2021: कोरोना वायरस संक्रमण और तेल की बढ़ी हुई कीमतों से हर कोई परेशान था ही कि सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। बता दें कि कच्चे माल की शॉर्टेज और सप्लाई चेन की रुकावट के चलते भी महंगाई बढ़ रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि टीवी, फ्रिज, एसी या लैपटॉप की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आ सकता है।
जनवरी 2021 से टीवी, फ्रिज, एसी, लैपटॉप इत्यादि प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ रही हैं। अगले महीने से कंपनियां फिर 10 फीसदी तक कीमतों में इजाफा करने का विचार कर रही है। इसके पीछे कंपनियों का तर्क है कि उन्हें कच्चा माल महंगा मिल रहा है और कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सप्लाई चेन भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। ऐसे में प्रोडक्ट्स की कीमत जुलाई में बढ़ाई जानी जरूरी और मजबूरी दोनों ही है। पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों और कई राज्यों में हो रही बारिश के चलते सब्जियों के दाम में इजाफ हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंडियों में 25 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला प्याज अब 40 रुपए प्रतिकिलो पर बिक रहा है, जबकि मटर 60 से 70 रुपए और बीन्स 80 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।