मुंबई, 7 नवंबर 2025: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर थायरोकेयर की लैब ऑपरेशंस, इंजीनियरिंग एवं क्वालिटी उपाध्यक्ष डॉ. प्रीत कौर ने चौंकाने वाले वैश्विक और भारतीय आंकड़े जारी करते हुए कहा कि जीवनशैली में बदलाव और समय पर जांच से 50 प्रतिशत तक कैंसर को रोका जा सकता है।
डॉ. कौर के अनुसार, दुनिया में हर 6 में से 1 मौत कैंसर से होती है। हर साल 2 करोड़ नए मामले सामने आते हैं और 1 करोड़ लोग कैंसर से जान गंवाते हैं। सबसे आम कैंसर हैं – स्तन, फेफड़े, कोलोरेक्टल, प्रोस्टेट और पेट।
भारत में स्थिति गंभीर:
- हर साल 14-15 लाख नए मामले, 8-9 लाख मौतें।
- 2030 तक 12-15% वृद्धि का अनुमान।
- महिलाओं में स्तन कैंसर, पुरुषों में मुंह का कैंसर (तंबाकू-गुटखा से सीधा संबंध) सबसे आम।
- 70% से अधिक मामलों का पता देर से चलता है, जिससे इलाज मुश्किल और जीवित रहने की दर कम हो जाती है।
डॉ. कौर ने अपील की: “समय पर पता लगना सिर्फ चिकित्सीय कदम नहीं, बल्कि आशा और जीवन का दूसरा मौका है। नियमित जांच, स्वस्थ जीवनशैली और मरीजों को सहारा दें. यही जागरूकता का असली मतलब है।”थायरोकेयर ने सभी से स्क्रीनिंग को प्राथमिकता देने और कैंसर योद्धाओं का साथ देने का आह्वान किया।







