पटना, 18 सितंबर 2023 : रेडियो थेरेपी के जरिए बेहतर इलाज के लिए अब बिहार के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब ये इलाज राजधानी पटना स्थित सवेरा कैंसर अस्पताल में आसानी से किया जा सकेगा। इसके लिए विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर Radiation Varian Viral Beam Version 3 इंस्टाल किया गया है, जो अब तक का सबसे अपडेटेड वर्जन है। इससे कैंसर रोगियों को इलाज का एक और बेहतर विकल्प मिलेगा और कम खर्चे में वे इस अस्पताल में कैंसर का इलाज करा पाएंगे।
ये जानकारी कैंसर अस्पताल के डॉक्टर बी पी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रेडियो थेरेपी, कैंसर चिकित्सा की बैक बोन है। अभी तक हम लोग सर्जरी और कीमो थेरेपी से इलाज करते आ रहे थे, लेकिन अब Radiation Varian Viral Beam Version 3 के आ जाने से हमारा आत्मबल बढ़ा है। अब हम कैंसर का और बेहतर इलाज करने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि हमने आधुनिक तकनीक की इस मशीन का सफल इंस्टॉलेशन विधिवत पूजन के साथ शुरू किया है। इसके लिए क्वालिटी हाई प्रीसीजन चाहिए थी, जिसके उपलब्ध होने से यह मशीन इंस्टॉल हुआ है। इससे लोगों को अच्छी चिकित्सा दी जाएगी।
वहीं, कैंसर के इलाज में आने वाले खर्च को लेकर उन्होंने कहा कि सवेरा कैंसर अस्पताल में आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना समेत अन्य सरकारी और गैर सरकारी योजना की सुविधा उपलब्ध है, जिससे गरीब लोगों के इलाज में पैसे की समस्या को हल करने का उपाय है। हम सभी सरकारी उपक्रम से सम्बद्ध है। जो लोग गरीब हैं, और लगता है गरीब मरीज को मुख्यमंत्री योजना के तहत सूची बद्ध करवा कर अप्रूवल के बाद तुरंत इलाज शुरू कर देते है।