लखनऊ,10 दिसंबर 2021: गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हताहत हुए जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी तथा अन्य वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु विश्वास खंड 3 के शिवाजी पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें गोमतीनगर के निवासी गण उपस्थित हुए। सभी ने दो मिनट मौन धारण कर सभी दिवंगत हुए लोगो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात एक कैंडल मार्च निकाला गया।
इसमें महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल,सचिव आलोक मिश्र,सीजी नायर,खंड प्रभारी हरिहर नाथ त्रिवेदी,संगठन सचिव जेएन मिश्र आईटीप्रभारी अमित शर्मा,उपखंड समिति के अध्यक्ष जी सी शर्मा कोषाध्यक्ष वी के मिश्र उपाध्यक्ष एन के शर्मा सदस्य राजेश तिवारी महिला प्रभारी नंदिनी मिश्र, प्रतिभा शाही, पूनम गुप्ता, वर्तिका शर्मा पुष्पलता तिवारी,बीना शर्मा, जेपीसिंह, पूर्व न्यायमूर्ति राकेश शर्मा, पूर्व न्यायाधीश जी एस पांडेय, पूर्व न्यायमूर्ति जीडीअग्रवाल, पूर्व ले कर्नल बी प्रसाद,प्रफुल्ल चतुर्वेदी, विनोद तिवारी, मनोज मिश्र, अनुराग त्रिवेदी, आमिर हनीफ दिग्विज मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।