सोशल मीडिया पर अभी तीन दिन पहले लखनऊ में यूएफ़ओ जैसी चीज ने जबरदस्त सनसनी फैला दी थी जिसके बाद एक बार फिर एलियन के धरती पर होने की संभावनाओं की चर्चा की बहस छेड़ दी। इस यूएफ़ओ को ट्रेन जैसी आकृति में होने को लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखा गया। कुछ ने इसे यूएफ़ओ बताया तो कुछ ने इसे स्टरलिंक बताया ! कुछ इसी विषय पर कार्टूनिस्ट ने इसे Alon Musk के सैटेलाइट से निकलने वाली लाइट को एक सीक्वेंस में नज़र आती आकृति बताया और कहा कि एक यह भी सम्भावना हो सकती है।
Keep Reading
Add A Comment