लखनऊ, 17 फरवरी: एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ेंगी क्योंकि अब रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के विष की एफएसएल की रिपोर्ट सामने आई है। घटना से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे। मालूम हो कि चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर- 49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।