लखनऊ, 9 अक्टूबर। संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से रामभक्त के मंदिरों में मानस व सुंदरकाण्ड पाठ और भजन कर वाल्मीकि जयंती मनाई गई।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित हनुमान मंदिरो में सहित लखनऊ के अलीगंज, हनुमान सेतु, कानपुर रोड तालकटोरा रोड स्थित बालाजी आदि विभिन्न हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ संग भजनों का गायन किया गया। जिसमें छोटे छोटे स्तर पर अलग अलग सुंदर काण्ड पाठ करने वाले समूहों को शामिल किया गया। वाल्मीकि जयंती पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम को आम जनता के द्वारा बहुत पसंद किया गया।
इससे कीर्तन करने वाले समूहों को भी सरकार के साथ जुड़ने का अवसर मिला। यह कार्य गत वर्ष कोरोना काल की त्रासदी के बाद कीर्तन और रामायण पाठ करने वाले लोगों के लिए बहुत कारगर हुआ था। सरकार ऐसे समूह की मदद के लिए ऐसे ही और भी योजना भविष्य में लाएगी।