लखनऊ, 07 मार्च 2020: उत्तर प्रदेश स्पोर्टस कॉलेजे़ज सोसाइटी के अधीन संचालित तीनों स्पोर्ट्स कालेजों में सत्र 2020-21 में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह गए परीक्षार्थियों को पुन: एक बार 20 व 21 मार्च को प्रबंध समिति ने मौका देने का फैसला किया है।
दरअसल कक्षा छह के लिए 05 मार्च हो परीक्षा आयोजित हुई थी, लेकिन उस दिन कुछ विद्यार्थी अपने स्कूल की परीक्षा होने के कारण इसे नहीं दे पाये थे। इस कारण प्रबंध समिति की ओर से चयन प्रक्रिया से वंचित विद्यार्थियों को अब पुन: एक मौका प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही 17 और 18 मार्च की होने वाली चयन प्रकिया को स्थगित कर उसे 13 से 18 के बीच विभिन्न स्टेडियमों में कराने का फैसला लिया गया है।
प्रबंध समिति के सचिव जितेन्द्र यादव ने शुक्रवार को बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रदेश के 09 से 12 वर्ष आयुवर्ग के उदीयमान खिलाड़ियों को एक अवसर 20 और 21 मार्च को प्रदान किया किया जाएगा। इनके लिए चयन प्रक्रिया के तहत गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्स्ट्स कॉलेज, लखनऊ के बचे हुए अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसमें हाकी, वालीबॉल एवं बैडमिंटन, क्रिकेट, जूडो की परीक्षा 20 मार्च को होगी, जबकि एथलेटिक्स एवं फुटबाल (केवल बालक वर्ग), जिम्नास्टिक एवं कुश्ती, कबड्डी एवं तैराकी की प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में ही होगी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्धारित चयन परीक्षा की तिर्थियों 17 और 22 मार्च को भी स्थगित कर दिया गया है। अब उसके स्थान पर 13 से 18 अप्रैल के बीच होगी। नई निर्धारित तिथि के अनुसार 13 अप्रैल व 14 अप्रैल को एथलेटिक्स एवं वालीबॉल प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में, जिम्नास्टिक स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, तैराकी स्पोर्ट्स कालेज सैफई में होगी।
वहीं 15 और 16 अप्रैल को स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में हाकी और फुटबाल, कुश्ती गोरखपुर में, कबड्डी स्पोर्ट्स कालेज सैफई में आयोजित होगी। वहीं 17 व 18 अप्रैल को क्रिकेट एवं बैडमिंटन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में, जूडो की चयन प्रक्रिया स्पोर्ट्स कालेज सैफई में होगी।