आरके शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप
लखनऊ, 24 मई: स्थानीय बीएसएनपीजी कॉलेज द्वारा आयोजित चौथी आरके. शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप के चौथे चक्र में पहले बोर्ड पर प्रथम वरीय आरिफ अली और सान्वी अग्रवाल के मध्य किंग्स इंडियन डिफेंस के सैमिस वैरियशन में खेली गयी बाजी में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए आरिफ ने सान्वी को 42 चालों में शिकस्त देते हुए पूर्ण अंक अर्जित किया।
दूसरे बोर्ड पर सनी कुमार सोनी सफेद मोहरों से खेलते हुए पवन बाथम के विरुद्ध सिसिलियन पेलिकान वैरियेशन में बाजी का प्रारम्भ किया काले मोहरों से खेलते हुए वरिष्ठ खिलाडी पवन बाथम ने मध्य गेम में शानदार खेल दिखाते हुए 37 चालों में सनी को परास्त कर पूर्ण अंक हासिल कर लिया।
तीसरे बोर्ड पर रवि शंकर और युवा खिलाडी आरव गुप्ता के मध्य किंग पान ओपनिंग में सफेद मोहरों से खेलते हुए आरव को बाजी छोडने पर मजबूर कर पूण अंक अर्जित किया। चतुर्थ बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए समीर मुखर्जी ने लंदन सिस्टम ओपनिंग में युवा खिलाडी लक्ष्य निगम को परास्त कर पूर्ण अंक अर्जित किया।
चतुर्थ चक्र की समाप्ति के पश्चात आरिफ अली, पवन बाथम, रवि शंकर तथा समीर मुखर्जी 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढत बनाये हुये है।