लखनऊ जिला शतरंज चैंपियनशिप
लखनऊ, लखनऊ जिले की अंडर 13 आयु वर्ग (बालक एवं बालिका) तथा अंडर 9 आयु वर्ग (बालक एवं बालिका) की चयन प्रतियोगिता का आयोजन एक्सलिया स्कूल में हुआ। अंडर 13 आयु वर्ग (बालक) के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर दिव्यांश पांडे और प्रणव रस्तोगी के बीच बाजी ड्रा रही जबकि दूसरे बोर्ड पर अथर्व रस्तोगी को अनिरुद्ध द्विवेदी ने परास्त कर पूरा अंक हासिल किया।
वही तीसरे बोर्ड पर शुभ श्रीवास्तव को अथर्व थपलियाल हरा कर पूरा अंक प्राप्त किया। अंक स्थित इस प्रकार रही दिव्यांश पांडे एवं अनिरुद्ध द्विवेदी के 4-4 अंक थे परन्तु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के चलते दिव्यांश पांडे को विजेता घोषित किया गया जबकि अनिरुद्ध द्विवेदी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं अंडर 13 आयु वर्ग (बालिका) में सान्वी अग्रवाल सभी संभावित 5 अंक अर्जित कर विजेता रही जबकि पर्णिका गुप्ता 3.5 अंक हासिल कर उप विजेता रहीं। बता दें की यह प्रतियोगिता एक्सलिया स्कूल एवं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हुयी।
अंडर 9 आयु वर्ग (बालक) में प्रणव रस्तोगी विजेता रहे जबकि अंडर 9 बालिका वर्ग में अजा थपलियाल विजेता रहीं। दिव्यांश पांडे एवं अनिरुद्ध द्विवेदी आगामी 2 दिसम्बर से आगरा में आयोजित अंडर 13 स्टेट चेस चैंपियनशिप के बालक वर्ग में तथा सान्वी अग्रवाल एवं पर्णिका गुप्ता बालिका वर्ग में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।