लखनऊ। सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा के दिन रविवार को राजधानी के सभी छठ पूजा घाटों पर आस्था और प्रेम का सैलाब देखने को मिला। लाखों की संख्या में व्रती महिलाओं ने पूरे परिवार समेत डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर अपने परिवार, पुत्र और पति की दीर्घायु की कामना की। ऐशबाग स्थित मालवीयनगर पोस्ट आफिस पार्क परिसर में बनाए गए छठ पूजा घाट पर सैकड़ों की संख्या में व्रती महिलाएं दौरा में पूजा का सामान, प्रसाद ठेकुआ और फल लेकर पहुंची।
मालवीयनगर पोस्ट आफिस पार्क परिसर में आयोजित छठ पूजा समारोह में मालवीय नगर वार्ड की पार्षद ममता चौधरी ने छठ पूजा महापर्व पर सूर्य देवता को अर्घ्य देकर सूर्योपासना की। पार्षद ममता चौधरी ने कहा कि छठ पूजा सबसे कठिन व्रत में से एक है। मैं उन सभी माताओं को नमन करती हूं जो इस साधना को कर रही है। छठी मैया हम सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे और लखनऊ को देश का सबसे बेहतर शहर बनाने में हम सबको को सबल प्रदान करें।