बाराबंकी, 29 जून, 2021: कोविड-19 की आने वाली तीसरी लहर में बड़े स्तर पर बच्चों को संक्रमित होने की व्यक्त की जा रही आशंकाओं के मद्देनजर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा मसौली ब्लॉक के ग्राम अकबरपुर धनेठी में ओपेन हाउस मीटिंग कर बच्चों एवं अभिभावकों के विचार लिए गए वहीं कोरोना से बचने के उपायों की जानकारी दी गई।
चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा गांव के पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक में ग्राम प्रधान व स्थानीय थाने की पुलिस सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू और स्कूल के शिक्षक व अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमाशंकर ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के खतरे अत्यधिक गम्भीर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, इस संक्रमण से बच्चों को बचाना एक बड़ी चुनौती होगी, अभी से हम सबको सजग होकर इससे बचाव करना होगा।
जैदपर थाने के हेड कान्टेबल सभाजीत कुमार ने बच्चों को सम्बोधित किया और कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए किसी प्रकार की ढिलाई नही की जानी चाहिए। आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका भावना राणा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण कराना आवश्यक है, मुख्य सेविका ने सभी लोग टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक जियालाल ने आपातकालीन स्थिति में बच्चों की मदद के लिए टोल फ्री नम्बर 1098 पर फोन करने के लिए जागरूक किया। वहीं सदस्य अमित कुमार ने सभी आपातकालीन नंबर जैसे 101, 102, 108, 112, 181, 1090, 1098 के बारे में भी बताया। इसी क्रम में चाइल्ड लाइन सदस्य जीनत बेबी ने सरकारी योजनाएं जैसे स्पान्सरसिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समद्वि योजना और कोविड-19 संक्रमण के दौरान माता-पिता विहीन बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी दिया।
बाल विकास परियोजना कार्यालय मसौली से मुख्य सेविका भावना राणा ने मातृ मृत्यु दर तथा षिषु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आईसीडीएस की मुख्य 6 सेवाओं के बारे में बताया तथा सभी सेवाओं को लेने के लिए प्ररित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए चाइल्ड लाइन 1098 टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि बच्चों की मदद के लिए हमारी पंचायत के सभी गांवों में जागरुकता कार्यक्रम किया जाए। उपस्थित जन समुदाय को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में पंचायत के सदस्य, आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा बहू सहित तमाम ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।