बाराबंकी, 28 जनवरी, 2021: चाइल्ड लाइन और एसजेपीयू के द्वारा रसौली ग्राम पंचायत के फुलवरिया गांव में ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को भिक्षावृत्ति व बालश्रम न कराने और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
मीटिंग में पहुंची विशेष किशोर पुलिस इकाई की प्रभारी श्रीमती शमानाज सिद्दीकी ने अभिभावकों, ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उनकी जैसी परिवरिश होगी, जैसा उन्हें वातारण मिलेगा वैसा ही वह बड़े होकर बनेंगे।
सिद्दीकी ने कहा कि विकृत बच्चा विकृत युवा होगा और यही युवा देश के कर्णधार बनेंगे। बाल कल्याण समिति के सदस्य रत्नेश कुमार ने बच्चों के अधिकारों को बताया कहा कि हर बच्चे को जीने का अधिकार है, हर बच्चे को विकास का अधिकार है और हर बच्चे को भागीदारी और संरक्षण पाने का अधिकार है। यह अधिकार सुनिश्चित कराना बच्चों के अभिभावकों की जिम्मेदारी है। यदि कोई भी बच्चा अपने अधिकारों से वंचित हो रहा हो या किसी प्रकार के संकट में हो तो उसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करके दें, चाइल्ड लाइन टीम बच्चे की मदद के लिए तुरंत पहुंचेगी।
चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक जियालाल ने बताया कि इस गांव से कई बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए हैं, उनके अभिभावकों को बाल भिक्षावृत्ति न कराने के लिए समझाया गया है, अब यहां के बच्चे भिक्षावृत्ति नही कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती सादिया बानो, आंगनवाड़ी कार्यकत्री गीता देवी, आशा बहु कुशुम, समाजसेवी अतुल कुमार सहित तमाम बच्चे व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।