लखनऊ, 14 अगस्त 2021 : आज़ादी की पचहत्तरवीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित ‘अमृत महोत्सव’ लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया गया। जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या मांडवी त्रिपाठी,उप प्रधानाचार्या शगुन सिंह, शिक्षक गण, कर्मचारियों, अभिभावकों तथा स्कूल के छात्र – छात्राओं सहित लगभग 100 लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र प्रेम की अमृतधारा प्रवाहित करने वाले राष्ट्रगान को गाकर देश के प्रति अपना सम्मान व प्रेम प्रकट किया । उल्लेखनीय बात यह रही कि कोरोना काल में एकल रूप से गाया जाने वाला यह राष्ट्रगान जब सामूहिक रूप से साउंड ट्रेक पर गाया गया तो पूरा वातावरण देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया ।
Keep Reading
Add A Comment