लखनऊ 20 जुलाई 2023: प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और उमस से स्कूलों में बच्चे बीमार हो रहे हैं उन्हें चक्कर आना, उलटी होना और डिहाईड्रेशन जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि उपरोक्त तस्वीरें प्राथमिक विद्यालय भटगांव पांडे लखनऊ की हैं जहां आज दिन में एक बच्ची भीषण गर्मी और उमस के कारण बीमार पड़ गयी. फिलहाल उसे स्कूल में स्वास्थ्य लाभ देकर घर भेज दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी और उमस के कारण स्कूल का समय बदलने को लेकर इस सम्बन्ध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने अभी दो दिन पहले ही एक प्रार्थना पत्र बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह को भेजकर स्कूलों का समय बदलने की मांग की थी.
बता दें कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रार्थना पत्र में मंत्री महोदय से मांग की थी कि बेसिक शिक्षा परिषद् के विद्यालयोंकेसारणी में परिवर्तन किया जाए. संघ ने मांग की थी कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी एवं उमस से जन सामान्य प्रभावित हो रहा है बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय जिसमें अभी भी पर्याप्त बिजली आपूर्ति की सुविधा नही है ऐसी स्थिति में भीषण गर्मी के कारण अनेक स्थानों से छात्र/छात्राओं के व्याकुल / बेहोश होने की सूचनाएं मिल रही हैं।
उन्होंने प्रार्थना पत्र में मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकाल में संचालन का समय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की भाँति 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 07.30 बजे से 12.30 बजे तक करने की कृपा करें।