धूमधाम से विदा हुए गणेश जी
लखनऊ। गीता परिवार ने इस बार भी श्री गणेश उत्सव का आयोजन कर श्री दुर्गाजी मंदिर शास्त्री नगर में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अनुराग पांडे, राजेंद्र गोयल, ताराचंद्र अग्रवाल एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम के लिए गीता परिवार बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने स्वयं मिट्टी के गणेशजी की पार्थिव प्रतिमा बनाई थी। सर्वप्रथम गणेश पार्थिव प्रतिमा का पूजन करके जनेऊ पहनाकर, पंच फल, पंच मेवा चढ़ाकर कुमकुम और दूर्वा का अभिषेक करके चौकी पर स्थापित किया गया।
इस मौके पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाI जिसमें गणेश वंदना, नृत्य स्पर्धा, प्रश्नोत्तरी, लघु नृत्य नाटिका, गणेश स्त्रोत पाठ, वेशभूषा प्रतियोगिता और रंग भरो प्रतियोगिता प्रमुख है। सभी प्रतियोगिताओं में गीता परिवार बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।