पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पीएलए भारतीय सीमा के पास अपने सैनिकों को रात-दिन ऊंचाई पर युद्ध लड़ने का प्रशिक्षण दे रही है। इस दौरान झिंजियांग सैन्य जिले के हिमालयी क्षेत्र में चीनी सैनिकों को नई पीढ़ी के उपकरणों से परिचित कराने की कोशिश की जा रही है। इसीलिए पीएलए ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ उच्च ऊंचाई पर तैनात सैनिकों के साथ रात्रि अभ्यास तेज किया है। पीएलए की तिब्बत सैन्य कमान ने पिछले माह भी तिब्बत के पठारी इलाके में बड़े पैमाने पर संयुक्त अभ्यास किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सेना के वेस्टर्न थिएटर कमांड ने भारत की हिमालयी सीमा के पास तैनात इकाइयों के साथ रात्रि अभ्यास शुरू किया है क्योंकि वह अपने सैनिकों को नई पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों से परिचित कराना चाहता है। शिनजियांग सैन्य जिले में चीनी सेना के कई बल लगभग 5000 मीटर 16400 फीट की ऊंचाई पर रात्रि युद्ध का अभ्यास कर रहे हैं।
कंपनी कमांडर यांग यांग का कहना है कि हमने अपने शेड्यूल में संशोधन किया है और सैनिकों से ज्यादा ऊंचाई वाले प्रशिक्षण के लिए उच्च मानकों को पूरा करने की मांग की है क्योंकि हमें हिमालयी क्षेत्रों में बढ़ती चुनौतियों के बीच एक कठोर युद्ध के माहौल से निपटने की जरूरत है। इससे पहले भारतीय सीमा के करीब चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के कमांडरों की इतनी बड़ी संख्या तीन साल में नहीं देखी गई।