भोजपुरी कलाकार प्रदीप पांडे चिंटू का जन्मदिन अपकमिंग फिल्म विवाह 3 के सेट पर शूटिंग के दौरान मनाया गया। सेट पर ही फिल्म के निर्माता ने चिंटू से केक कटवाया और उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन पर बहुत सारी शुभकामनाएं दी।
अयोध्या में फिल्म के सेट पर फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू, पी आर ओ रंजन सिन्हा,अभिनेता मनोज दृवेदी,बबलू खान,सह निर्माता सुशांत उज्जवल समेत अन्य लोगों ने भी प्रदीप पांडे चिंटू को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निशांत उज्जवल ने इस मौके पर कहा कि प्रदीप पांडे चिंटू काफी होनहार कलाकार है। वह इन दिनों विवाह सीरीज की तीसरी फिल्म कर रहे हैं। इसकी शूटिंग अभी अयोध्या में चल रही है, जहां हमने आज उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
वही फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने चिंटू को गले लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और माथे व गाल को चूम लिया। रजनीश मिश्रा के अनुसार, चिंटू काफी मेहनती हैं और अपने काम पर फोकस करते हैं। यही वजह है कि उनके साथ काम करने में मजा आता है। वह इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। अभी हम उनके साथ फिल्म विवाह की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें चिंटू की भूमिका प्रमुख है और वे इसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं।