लखनऊ, 29 दिसम्बर। 28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में भाग लेने के लिए ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन एवं भारत समेत 9 देशों से पधारे छात्रों का आज लखनऊ पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत से नन्हें-मुन्हें बच्चे गदगद थे। 28 दिसम्बर से 19 जनवरी तक आयोजित इस ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में 9 देशों के 11 से 12 वर्ष उम्र के बच्चे लगभग एक माह तक साथ-साथ रहकर सौहार्द, एकता, शान्ति, भाईचारा व विश्व बन्धुत्व का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर, शुक्रवार को पूर्वान्हः 11.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।
टॉप 10 स्कूल के खिताब से सी.एम.एस.सम्मानित
लखनऊ, 29 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को एजूकेशनल लीडरशिप/मैनेजमेन्ट क्वालिटी एवं वैल्यू फॉर मनी मानकों के अन्तर्गत छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने, उन्नत तकनीक व स्टेट ऑफ द आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर हेतु पूरे देश के टॉप 10 स्कूलों में शामिल किया गया है तथापि इस उपलब्धि हेतु सार्वजनिक सम्मान समारोह में ‘टॉप 10 स्कूल’ के खिताब से नवाजा गया है।
नई दिल्ली स्थित होटल ललित में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा अनन्त की ओर से उप-प्रधानाचार्या डा. यासमीन खान एवं प्राइमरी सेक्शन की इंचार्ज श्रीमती समीना जहीर ने ‘टॉप 10 स्कूल्स ऑफ इण्डिया’ का खिताब ग्रहण किया।