सी.एम.एस. टीम ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर एवं 1 ब्रांज मेडल पर जमाया कब्जा
लखनऊ, 8 अक्टूबर। प्रतिभाशाली छात्राओं ने यूपी ओपेन ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप-2023 में अण्डर-14 बालिका वर्ग की चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह चैम्पियनशिप लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें सी.एम.एस. बालिकाओं की टीम ने 2 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाकर अपनी मजबूत खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया था . सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के इन छात्रों के लिए डा. जगदीश गाँधी ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
स्केटिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता डबल गोल्ड
लखनऊ, 8 अक्टूबर। स्केटिंग चैम्पियनशिप में कक्षा 9 की छात्रा अंजलि सागर ने गोरखपुर में आयोजित रीजनल स्केटिंग चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर यूपी का नाम रोशन किया। अंजलि ने ये गोल्ड मेडल 500मी की रिंक रेस एवं 3000 मी की रोड रेस प्रतियोगिताओं में जीते हैं।
चैम्पियनशिप का आयोजन काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के तत्वावधान में किया गया। इस टूर्नामेन्ट में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने रोलर पर नियंत्रण, गति पर नियन्त्रण, मानसिक संतुलन, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. विद्यालय राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) अंजलि के उज्जवल भविष्य की कामना की है।