लखनऊ, 11 जुलाई। प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा को ‘द प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर-2022’ अवार्ड से नवाजा गया है। श्रीमती शर्मा को तृतीय एजूलीडर्स समिट-2022 के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इस उपाधि से सम्मानित किया गया। बता दें कि श्रीमती शर्मा सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या हैं।
श्रीमती अदिति शर्मा को यह सम्मान समग्रता से परिपूर्ण उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पद्धति के विकास एवं भावी पीढ़ी को चारित्रिक उत्कृष्टता, जीवन मूल्यों, आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा प्रदान कर समाज का आदर्श नागरिक बनाने में अतुलनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है। डा. जगदीश गाँधी ने प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा को इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई दी है।