मुंबई, जून 15, 2022: भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, ‘द क्यू’ अपनी एक और ज़रा हटके कहानी और दमदार किरदारों के साथ पूरे भारत में नए दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। एक और अलग कॉन्टेंट की पेशकश और अपनी अलग स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ते हुए तथा टेलीविज़न पर अपने दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया की सैर कराने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखते हुए, ‘द क्यू’ ने अब एक नए ड्रामेडी ‘मिस्टर और मिसेस एलएलबी’ के लॉन्च की सूचना दी है। मिस्टर और मिसेस एलएलबी का प्रीमियर सोमवार, 20 जून को रात 9:00 बजे होगा, जो कि सोमवार से शुक्रवार तक विशेष रूप से ‘द क्यू’ टीवी चैनल पर प्रसारित होगा।
एक अनसुने काल्पनिक शहर मचंदपुर में रहने वाला प्रत्येक किरदार अनूठा और विचित्र है। ‘मिस्टर और मिसेस एलएलबी’ एक वकील जोड़ी के जीवन के इर्द-गिर्द बुनी हुई कहानी है। इसमें सुबीर राणा- अनिरुद्ध अग्रवाल और शिवानी तोमर- पायल अग्रवाल का किरदार निभा रहे हैं, जिनके सिद्धांत एक-दूसरे से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते हैं। कहानी में जाने-माने कॉमेडी कलाकार सुमित अरोड़ा हास्य जोड़ने के साथ ही शो को गुदगुदाने वाली कॉमेडी बनाने में भरपूर योगदान देंगे, जो कि न्यायाधीश राजिंदर चौधरी का किरदार निभा रहे हैं।
मुख्य भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित शिवानी तोमर कहती हैं, “पायल अग्रवाल का किरदार अपने में बहुत खास है, क्योंकि अपने काम को लेकर उसमें एक अलग स्तर का जुनून देखने को मिलेगा।
कहानी में अनिरुद्धअग्रवाल का किरदार निभा रहे सुबीर राणा कहते हैं, “यह शो भले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया हो, लेकिन ‘द क्यू’ के माध्यम से पूरा देश इसकी अनोखी कहानियों पर ठहाके लगा सकेगा।
शो में न्यायाधीश का किरदार निभा रहे जाने-माने हास्य कलाकार सुमित अरोड़ा कहते हैं, “वैसे तो मैंने कई कॉमेडी शोज़ में काम किया है, लेकिन इस शो में ज़रा हटके किरदार में आप मुझे देखेंगे। अपने काम में फोकस्ड होने के बावजूद कंफ्यूज जज मिया-बीवी (वकिलों) द्वारा फैलाई गई उलझनों को किस सूझ-बूझ से सुलझाता है, यह शो में देखने लायक होगा।
बता दें कि ‘मिस्टर और मिसेस एलएलबी’का प्रीमियर सोमवार, 20 जून को रात 9:00 बजे होगा।