लखनऊ, 18 सितंबर 2023: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बदमाशों द्वारा वैन के सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या को लेकर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने मिर्जापुर की घटना का संज्ञान लेते हुए जनपद मिर्जापुर (कोन ब्लाक) के लूटकांड में मारे गये गार्ड जय सिंह के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर बच्चों को सांत्वना देते हुए कहा कि ‘‘आप के पिता जी अपना कार्य बहादुरी से करते हुए शहीद हुए हैं, आप एक बहादुर पिता के बच्चे हैं, आपके साथ कांग्रेस परिवार हर परिस्थितियों में खड़ा है।’’
बता दें कि जनपद मिर्जापुर में विगत सोमवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा रूपये से भरा बॉक्स कैश वैन से लूटकर वैन के सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी और साथ ही राहगीरों को भी घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर श्री राय मृतक के परिवारीजन से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया।
श्री राय ने इस मौके पर मौजूद स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘‘प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम है, अपराधी कानून व्यवस्था को अपनी जेब में रखकर घूम रहे हैं, प्रदेश की योगी सरकार में अपराध अपने चरमोत्कर्ष पर है, पूरे प्रदेश में भय का माहौल है और सरकार अपराध रोक पाने में पूरी तरह से विफल है, कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है।’’
उल्लेखनीय है कि शहीद गार्ड जय सिंह ही अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करने का एकमात्र सहारा थे, वह ही अपने पूरे परिवार की देखभाल करते थे। उनकी आकस्मात हत्या हो जाने से उनके परिवार में आय का कोई दूसरा श्रोत नहीं बचा है। आज की स्थिति में उनके बच्चों का पालन पोषण और शिक्षा-दीक्षा का संकट खड़ा हो गया है।
श्री राय ने प्रदेश सरकार से इस दुखद घटना में शहीद हुए गार्ड जय सिंह के परिवार की विषम आर्थिक दशा को देखते हुए तत्काल एक करोड़ रूपये की मदद तथा उनके छोटे भाई को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग की है।