लखनऊ, 25 नवंबर 2021 : जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, और बुलेट ट्रेन की तरह इसे भी तमाशा बताया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के हर मोर्चे पर विफल सरकार 4ः6 साल झूठा प्रोपोगेंडा फैलाती रही, अब चुनाव के समय ज़ेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की हकीकत प्रदेश का जनमानस समझ रहा है, जिन किसानों से उनकी स्वाभिमान का प्रतीक जमीनें अधिग्रहित की गईं, उस जमीन के मालिक अन्नदाता को मुआवजा नही मिलना भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के ऐसे इवेंट और शिलान्यास के तमाशे कोई नए नहीं हैं इससे पहले भी एक बड़ा भव्य जश्न का का इवेंट बुलेट ट्रेन का किया गया था,जनमानस उस तमाशे को भूला नही है।
हज़ारों किसान परिवार मुआवज़े के लिए आंदोलनरत होकर परेशान हो भटक रहे हैं, सैकड़ों उजाड़े गये किसान परिवार खुले आसमान के नीचे अभी भी हैं, लेकिन संवेदनहीन भाजपा सरकार को कोई फिक्र नही, यह जश्न 700 किसानों की शहादत का मज़ाक़ है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार को किसानों की चिंता होती तो नगला शरीफ,किशोर पुर,बनवारी पुर,परोही, रुहेड़ा, दयानक पुर गांव हों या रोही गांव जहाँ के लोगों को मुआवजा नही मिला,अन्नदाता आंदोलनरत हैं, पहले ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का लैंड यूज बदल शहरी किया और उसके बाद भी मुआवजा ग्रामीण क्षेत्र के सर्किल रेट में दिया जा रहा का दिया जा रहा भाजपा सरकार जमीन शहरी मान रही और आबादी ग्रामीण सिर्फ इसलिए कि अन्नदाता को उचित मुआवजा न मिलने पाए।